दंतेवाड़ा : ब्लू व्हेल का खूनी खेल जारी, स्कूल के 30 बच्चों ने काटी कलाई

दंतेवाड़ा : ब्लू व्हेल का खूनी खेल जारी, स्कूल के 30 बच्चों ने काटी कलाई

दंतेवाड़ा : देश के अलग-अलग राज्यों से एक के बाद एक खूनी ब्लू व्हेल गेम का शिकार हो रहे बच्चों के मामले सामने आ रहे हैं, हाल ही में असम के बाद छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 30 छात्रों के कलाई काटने का मामला सामने आया है. इस मामले की जांच शुरू हो गई है. बच्चों का काउंसलिंग की जा रही है, सभी बच्चे govt.hr.sec.school. दंतेवाड़ा के छात्र हैं.काउंसलिंग के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में असम के सिलचर में 22 वर्षीय एक छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर जान देने की कोशिश की है. छात्र को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:13

Your Page Title