Tonight @ 9: Haryana CM मनोहर लाल खट्टर ने किया प्रद्युम्न मर्डर केस मे CBI जांच का ऐलान

Tonight @ 9: Haryana CM मनोहर लाल खट्टर ने किया प्रद्युम्न मर्डर केस मे CBI जांच का ऐलान

रेयान इंटरनेशन स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या केस की CBI जांच होगी. Haryana CM मनोहर लाल खट्टर ने आज प्रद्युम्न के माता-पिता से मिलकर कहा कि राज्य सरकार इस केस की CBI जांच की सिफारिश करेगी. CM खट्टर आज गुड़गांव में प्रद्युम्न के घर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रद्युम्न के परिवार से मिलकर सांत्वना दी. इसके साथ-साथ Ryan School स्कूल को 3 महीने के लिए सरकार टेकओवर करेगी.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 02:52

Your Page Title