अब विपासना अंडरग्राउंड हो गई — क्या हनीप्रीत को विपासना ने गायब कराया?

अब विपासना अंडरग्राउंड हो गई — क्या हनीप्रीत को विपासना ने गायब कराया?

राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत के बाद अब डेरे की चेयरपर्सन विपासना इंसां भी रफूचक्कर हो गई है. बीते चार दिनों से उसका कोई अता-पता नहीं है. सिरसा के डेरे में सर्च ऑपरेशन खत्म होने के बाद से ही विपासना इंसां वहां नजर नहीं आ रही है. जबकि राम रहीम के जेल जाने के बाद विपासना इंसां डेरे का कामकाज संभाल रही थी. लेकिन बीते कुछ दिनों से वो अंडरग्राउंड है. बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ के डर से वो छिप गई है. कहा ये भी जा रहा है कि हनीप्रीत को गायब करवाने में विपासना का ही हाथ है क्योंकि हनीप्रीत से उसका छत्तीस का आंकड़ा था. हनीप्रीत... राम रहीम के बेहद करीब थी लेकिन विपासना का दावा था कि डेरा में हनीप्रीत की कोई हिस्सेदारी नहीं है.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 00:58

Your Page Title