राम रहीम का पूर्व ड्राइवर खट्टा गवाही देने को तैयार, कहा- कोर्ट में खोलूंगा रेपिस्ट के राज

राम रहीम का पूर्व ड्राइवर खट्टा गवाही देने को तैयार, कहा- कोर्ट में खोलूंगा रेपिस्ट के राज

दो साध्वियों के साथ रेप के आरोप में 20 साल के लिए जेल में बंद गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ शनिवार को दो मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश हुआ. राम रहीम पर डेरा मैनेजर रंजीत हत्या और पत्रकार छत्रपति हत्या में शामिल होने का आरोप है और इसी मामले में आज सुनवाई हुई.br br इस बीच राम रहीम के ड्राइवर रहे खट्टा सिंह ने ये कहकर उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं कि वो छत्रपति केस में उसके खिलाफ बयान देंगे. 2012 में खट्टा अपने बयान से पलट गए थे. उन्होंने कहा कि वो डर गए थे. बाबा के गुंडे उनके बेटे को मरवा सकते थे. खट्टा ने कहा है कि वो बाबा का सच पहले कोर्ट को बताएंगे फिर बाहर बताएंगे. राम रहीम को उसके किए की सजा मिलनी चाहिए.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 03:53

Your Page Title