32 साल बाद आया मैक्सिको में विनाशकारी भूकंप, 149 लोगों की मौत

32 साल बाद आया मैक्सिको में विनाशकारी भूकंप, 149 लोगों की मौत

32 साल बाद मैक्सिको में एक बार फिर विनाशकारी भूकंप आया, देर रात धरती 7.1 की तीव्रता से कांपी और 149 लोगों को निगल गई. भूकंप इतना ज़बर्दस्त था कि अकेले मैक्सिको सिटी में 44 इमारतें ज़मींदोज़ हो गई. इन बिल्डिंग के मलबे में अब भी कई लोग दबे हुए हैं जिन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं, हम आपको तबाही की तीन तस्वीरें दिखा रहे हैं, आप देख सकते हैं कैसे भूकंप के बाद इमारत ताश के पत्ते की तरह ढह गई. लोग सड़कों पर भागते दिखे, भूकंप से वाटर पार्क का पानी उफान पर आ गया. हर तरफ सिर्फ चीख पुकार सुनाई दे रही थी, मैक्सिको में 32 साल पहले ठीक इसी तारीख को 8 तीव्रता वाला विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें 10,000 लोग मारे गए थे. मंगलवार को मैक्सिको सिटी में भूकंप के समय बचाव का मॉक ड्रिल हो रहा था जब कुदरत का ये कहर टूटा.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:52

Your Page Title