हनीप्रीत के वकील का दावा, दिल्ली में ही है हनीप्रीत सुरक्षा कारणों से सामने नहीं आई — वकील प्रदीप

हनीप्रीत के वकील का दावा, दिल्ली में ही है हनीप्रीत सुरक्षा कारणों से सामने नहीं आई — वकील प्रदीप

दिल्ली हाइकोर्ट में राम रहीम की करीबी हनीप्रीत ने अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है.जिस पर आज सुनवाई हो सकती है. इस बीच हनीप्रीत की तलाश में जुटी हरियाणा पुलिस की एक टीम अरेस्ट वारंट लेकर दिल्ली के चितरंजन पार्क पहुँची. हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से एक कोठी में छापेमारी भी की लेकिन हनीप्रीत नहीं मिली. राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत विदेश में नहीं दिल्ली के आसपास ही है. उसके वकील प्रदीप आर्य ने यह दावा कर सनसनी मचा दी है. प्रदीप आर्य का दावा है कि हनीप्रीत सोमवार को दिल्ली स्थित लाजपतनगर में उनके दफ्तर आई और अपने बेल पेपर पर साइन किए.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 11:29

Your Page Title