Elphinstone stampede: क्या सिस्टम की लापरवाही ने लोगों को मार डाला?

Elphinstone stampede: क्या सिस्टम की लापरवाही ने लोगों को मार डाला?

मुंबई में भगदड़ ने लोगों की जान ली या फिर सिस्टम की लापरवाही ने उन्हें मारा? ये सवाल हर कोई पूछ रहा है. क्योंकि अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. और जिम्मेदारी लेने वाला कोई सामने नहीं आ रहा है. लापरवाह रेल अधिकारियों की नींद ने कई जिंदगियों को हमेशा-हमेशा के लिए नींद के आगोश में सुला दिया. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं कि मुंबई में ब्रिज पर मौत बुलाई गई.br br जब भी हादसा होता है. मुआवजा देने की रवायत और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो जाता है और मुंबई हादसे में भी ऐसा हुआ.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 13:07