राजस्थान कांग्रेस नेता के जूते गार्ड ने खोले | Guard opens Rajasthan's Congress leader's shoes

राजस्थान कांग्रेस नेता के जूते गार्ड ने खोले | Guard opens Rajasthan's Congress leader's shoes

कांग्रेस के नेता विपक्ष रामेश्वर डूडी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो अपने सुरक्षा गार्ड से जूते खुलवाते नजर आ रहे हैं. दरअसल सचिन पायलट और रामेश्वर डूडी झालावाड जिले में किसान न्याय यात्रा पर निकले थे. यात्रा शुरू करने से पहले रामेश्वर डूडी और सचिन पायलट दिगंबर जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. मंदिर में घुसने से पहले सचिन पायलट ने अपने जूते और मोजे तो खुद निकाले लेकिन राजस्थान में विपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने अपने पैर पास मौजूद सुरक्षाकर्मी की ओर बढ़ा दिए, जिसने उनके जूते खोले. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सचिन पायलट ने अपने जूते खुद निकाल रहे हैं लेकिन डूडी के जूते सुरक्षाकर्मी खोल रहा है.


User: Inkhabar

Views: 6

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 00:57