कश्मीर घाटी में घुसपैठ की बड़ी साजिश का खुलासा , IndiaNews special report on infiltration bid in J&K

कश्मीर घाटी में घुसपैठ की बड़ी साजिश का खुलासा , IndiaNews special report on infiltration bid in J&K

ISI के नापाक प्लान पर इंडिया न्यूज़ के बड़े खुलासे की कश्मीर घाटी में घुसपैठ की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. इंडिया न्यूज़ के पास ISI की इस साजिश के दस्तावेज हैं.ISI के इस विंटर प्लान के तहत कश्मीर घाटी में घुसपैठ की बड़ी साजिश रची गई है. इंडिया न्यूज़ के हाथ लगे दस्तावेज के मुताबिक आतंकियों को सपोर्ट करने के लिए PoK में कम्युनिकेशन सेंटर बनाए गए हैं. ये कम्युनिकेशन सेंटर रडार साइबर टेक्नोलॉजी से लैस है. पिछले 1 महीने में PoK में कई कम्युनिकेशन सेंटर बने हैं. इंडिया न्यूज़ के पास इस कम्युनिकेशन सेंटर की पूरी जानकारी है.br br पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद की काली घाटी में 80 कम्युनिकेशन सेंटर बने हैं. हिजबुल, लश्कर और अल बदर के कम्युनिकेशन सेंटर बने हैं. हिजबुल के सेंटर को A1, लश्कर के सेंटर का A3 और अल बदर के सेंटर का नाम D9 है. PoK के हजीरा में भी लश्कर का एक कम्युनिकेशन सेंटर हैbr . हजीरा के सेंटर को दीवार नाम से जाना जाता है. केल इलाके में बने सेंटर का कोड 88 है. PoK के दूधनियाल,अथमुकाम,निकीयाल में भी सेंटर बने हैं. पाकिस्तान के सियालकोट,बट्टल और जफरवाल में भी नए कम्युनिकेशन सेंटर हैं.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 03:49

Your Page Title