हनीप्रीत के छिपने की जगह पर SIT का छापा, SIT raids where Honeypreet's was hiding

हनीप्रीत के छिपने की जगह पर SIT का छापा, SIT raids where Honeypreet's was hiding

बीती रात हनीप्रीत को साथ लेकर हरियाणा SIT ने कई जगहों पर छापेमारी की. हरियाणा के अलावा राजस्थान के उस ठिकाने पर पुलिस पहुंची जहां हनीप्रीत फरारी के दिनों में छिपी थी. राजस्थान में हनीप्रीत को लेकर पुलिस गंगानगर के लादुवाला गांव गई, जहां वह 17 दिन तक परगट सिंह के घर रुकी थी. पंजाब के मुक्तसर में ठंडेवाला गांव में भी हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने छापा मारा. गांव के सरपंच के घर की छानबीन भी की गई, यहां भी हनीप्रीत रुकी थी.पुलिस हनीप्रीत क मोबाइल और लैपटॉप की तलाश कर रही है जो अब तक नीहं मिला है हालांकि बीती रात की छापेमारी में पुलिस को कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. वहीं आज हरियाणा पुलिस हनीप्रीत और विपासना को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:56

Your Page Title