हाईकोर्ट से तलवार दंपति रिहा, आरुषि-हेमराज का हत्यारा कौन?: Mahabahas

हाईकोर्ट से तलवार दंपति रिहा, आरुषि-हेमराज का हत्यारा कौन?: Mahabahas

16 मई 2008 की सुबह दिल्ली से सटे नोएडा में 14 साल की आरुषि का शव उसके बेडरूम में मिला था । बगल के कमरे में मौजूद आरुषि के पापा डॉक्टर राजेश तलवार और मम्मी नूपुर तलवार को भी नहीं पता चला कि रात में उनकी बेटी की बेरहमी से हत्या किसने की ? उनका शक घर के नौकर हेमराज पर था, लेकिन अगले दिन हेमराज की लाश घर की छत पर मिली.br br यूपी पुलिस और फिर सीबीआई की दो-दो टीमों के लिए नोएडा का ये डबल मर्डर चुनौती बन गया । यूपी पुलिस ने इस मामले में राजेश तलवार को हत्या का आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया । यूपी पुलिस की कहानी ये थी कि राजेश तलवार ने अपनी बेटी को नौकर के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा और गुस्से में दोनों को मार डाला । यूपी पुलिस की थ्योरी सवालों में घिरी तो जांच सीबीआई को सौंपी गई । सीबीआई की पहली टीम ने राजेश तलवार को क्लीन चिट दी । इस सवाल का जवाब तब भी नहीं मिला कि आरुषि और हेमराज को किसने मारा ? बाद में सीबीआई की दूसरी टीम को जांच पर लगाया गया । सीबीआई की दूसरी टीम को भी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला, तो उसने तलवार दंपति पर ही शक जताते हुए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी । गाजियाबाद की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट को चार्जशीट में बदला और परिस्थिति जन्य सबूतों के आधार पर राजेश और नूपुर तलवार को उम्र कैद की सज़ा सुना दी.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 38:52