दिल्ली के कई बड़े इलाकों में आज और कल रहेगी पानी की किल्लत

दिल्ली के कई बड़े इलाकों में आज और कल रहेगी पानी की किल्लत

आधी दिल्ली पानी की किल्लत से परेशान है. दिल्ली के बड़े इलाके में आज और कल पानी की किल्लत रहेगी. दरअसल युमना में अमोनिया बढ़ जाने की वजह से पानी सप्लाई पर असर पड़ा है. शनिवार दोपहर यमुना में अमेनिया की मात्रा 1.2 PPM हो गई थी. पीने के पानी में अमोनिया की मात्रा 0.5 PPM तक ही होनी चाहिए. अमोनिया का स्तर बढ़ जाने की वजह से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सप्लाई पर असर पड़ा. br br सोनिया विहार और भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद कर दिया गया जबकि वजीराबाद और चंद्रावल ट्रीटमेंट प्लांट से सप्लाई 30 फीसदी तक कम हो गई है. सप्लाई में कमी की वजह से साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. br br हालांकि दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों की परेशानी कम करने के लिए टैंकर के जरिए वाटर सप्लाई करने का दावा किया है. जल बोर्ड ने अलग-अलग इलाकों के लिए फोन नंबर जारी किए हैं.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:08

Your Page Title