आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उतरा हरक्युलिस सी-130, 25-25 मिनट बाद उतरेंगे 16 और लड़ाकू विमान

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उतरा हरक्युलिस सी-130, 25-25 मिनट बाद उतरेंगे 16 और लड़ाकू विमान

आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सुबह 10 बजे दुनिया का सबसे बड़ा माल वाहक विमान हरक्युलिस सी-130 लैंड हुआ. अभी 15 और लड़ाकू विमान इस एक्सप्रेस वे पर टच डाउन अभ्यास करने वाले हैं. ये विमान 25-25 मिनट के अंतराल पर एक्सप्रेस वे पर टच डाउन अभ्यास करेंगे. इस विमान के लैंड करते ही गरुड़ कमांडो उतरे और उन्होंने पूरे एक्सप्रेस वे को अपने कब्जे में ले लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तरप्रदेश के 302 किमी लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को गरुड़ कमांडो की देखरेख में वायु सेना के 17 जगुआर, मिराज, सुखोई, सी-130 लड़ाकू विमान ऑपरेशनल अभ्यास करेंगे. रक्षा मंत्रालय की जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे उन्नाव जिले के निकट यह अभ्यास करेगी. इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के 20 विमान, लड़ाकू और परिवहन हिस्सा लेंगे. इनमें मिराज 2000, जगुआर, सुखोई 30 और एएन-32 परिहन विमान शामिल होंगे.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 05:09