गुजरात चुनाव 2017: 2 चरणों में होंगे चुनाव, 18 दिसंबर को होगी मतगणना

गुजरात चुनाव 2017: 2 चरणों में होंगे चुनाव, 18 दिसंबर को होगी मतगणना

मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर में 2 चरणों (4 दिसंबर और 14 दिसंबर) में होंगे. जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी. चुनाव आयोग ने इससे पहले 12 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान किया था. उस समय चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने कहा था कि गुजरात के चुनाव की तिथियां भी जल्द घोषित होंगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों की मतगणना एकसाथ 18 दिसंबर को होनी है. आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तिथि 9 नवंबर घोषित कर दी थी. चुनाव के कार्यक्रम के ऐलान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी एक महीने में तीन बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं, साथ ही गुजरात के लिए कई चुनावी घोषणाएं कर चुके हैं. इसको लेकर पीएम मोदी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर भी रहे हैं.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 37:59

Your Page Title