5 सालों में 83 हजार किमी सड़क बनाने का लक्ष्य: अरुण जेटली

5 सालों में 83 हजार किमी सड़क बनाने का लक्ष्य: अरुण जेटली

सरकार के भारत माला मिशन के तहत 34,800 किलोमीटर तक सड़कें बनाई जाएगी. इसके अलावा 9000 किलोमीटर तक इकनॉमिक कॉरिडोर बनाया जाएगा. साथ ही फीडर रूट 6000 किलोमीटर तक बनाए जाएंगे. 5000 किलोमीटर तक नेशनल कॉरिडोर बनाया जाएगा. br br सरकार ने रोड़ बनाने की ऐतिहासिक परियोजना बनाई है जिसके तहत 83,677 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी जिसकपर 6.92 लाख करोड़ रूपये का खर्च आएगा. br br जीएसटी लागू होने से भ्रष्टाचार रोकने में मदद मिली है. बहुत जल्द इसका प्रभाव नजर आएगा- सुभाष गर्गbr br सरकार के बजट का एक बड़ा खर्च इंफ्रास्टक्चर पर खर्च हो रहा है. इस साल कुल 3.09 लाख करोड़ रूपये का बजट है. आने वाले सालों में ये बजट और बढ़ सकता है.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 11:30

Your Page Title