Gujarat के दाहोद में भारी हंगामा; थाने पर पथराव, आगजनी और फायरिंग | Violence erupts in Dahod village

Gujarat के दाहोद में भारी हंगामा; थाने पर पथराव, आगजनी और फायरिंग | Violence erupts in Dahod village

गुजरात के दाहोद में जमकर बवाल हुआ. दाहोद में एक आरोपी के भाई की लाश मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया और कई गाड़ियों में आग लगा दी. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे सैकड़ों लोग पत्थर, लाठी, डंडे के साथ थाने पर चारो तरफ से हमला कर रहे हैं. दरअसल गांव वालों का आरोप है कि पुलिस दाहोद के जैसावाडा गांव में आरोपी राजू को गिरफ्तार करने पहुंची लेकिन राजू नहीं मिला जिसके बाद पुलिस उसके भाई को उठाकर ले गई. थोड़ी देर बाद राजू के भाई की लाश गांव के बाहर सड़क पर मिली थी.


User: Inkhabar

Views: 5

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:57

Your Page Title