हैदराबाद: बेगमपट इलाके पर एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा | Woman creates ruckus in ​​Hyderabad

हैदराबाद: बेगमपट इलाके पर एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा | Woman creates ruckus in ​​Hyderabad

अब बात बीच सड़क पर एक मैडम के गाली-गलौज की. हैदराबाद के बेगमपट इलाके में बीच सड़क पर एक महिला का हाईवोलेट्ज ड्रामा दिखा. तस्वीरों में आप जिस महिला को देख रहे हैं उनका नाम लूबना मिर्जा है. लूबना बेगमपट इलाके में हाई स्पीड में अपनी कार लेकर जा रही थी. इनकी कार गलत लेन पर चल रही थी. एक क्रॉसिंग पर लूबना की कार से एक बाइक टकराते-टकराते बची. इसके बाद भी लूबना रैश ड्राइविंग करती रहीं. कुछ बाइक सवार लोगों ने लूबना की कार को रेड लाइट पर रोका और सही तरीके से ड्राइव करने की नसीहत दी. फिर क्या था मैडम कार से उतरी और सलाह देने वाले शख्स से भिड़ गईं. महिला ने हेलमेट पहने इस शख्स को गालियां दी. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस वाले ने महिला को रोका फिर भी वो स्कूटी सवार शख्स को गाली देती रही.


User: Inkhabar

Views: 5

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:59

Your Page Title