आखिर क्यों हुआ हनीप्रीत का झुकाव राम रहीम की ओर कम, जानिए स्पेशल रिपोर्ट में

आखिर क्यों हुआ हनीप्रीत का झुकाव राम रहीम की ओर कम, जानिए स्पेशल रिपोर्ट में

जिस हनीप्रीत के लिए राम रहीम सोनारिया जेल में तडप रहा था..वो तड़प अब खत्म हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ हनीप्रीत का जो झुकाव राम रहीम की तरफ था वो भी अब कम हो गया है। जेल जाने से पहले राम रहीम और हनीप्रीत एक दूसरे के लिए सब कुछ थे, लेकिन अब कहानी बदल गई है...आखिर ऐसा क्या हुआ...क्यों हनीप्रीत का झुकाव अपने परिवार की तरफ होने लगा और क्यों राम रहीम को अपने बीवी बच्चों की याद आने लगी..ये हर किसी को चौंका रहा है। क्या ये हनीप्रीत का राम रहीम पर इमोशनल अत्याचार है। आज की हमारी स्पेशल रिपोर्ट इसी टॉपिक पर है.


User: Inkhabar

Views: 4

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 18:34

Your Page Title