रायबरेली NTPC हादसा: लापरवाही का बड़ा खुलासा, ओवरलोड की वजह से फटा बॉयलर

रायबरेली NTPC हादसा: लापरवाही का बड़ा खुलासा, ओवरलोड की वजह से फटा बॉयलर

रायबरेली NTPC हादसे में बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है. सूत्रों से खबर है कि ओवरलोड की वजह से बॉयलर फटा है. बताया जा रहा है कि प्लांट में सेलो सेक्शन नहीं बना था जो कि हादसे की वजह बना. जिस यूनिट में धमाका हुआ वो नई यूनिट थी लिहाजा अभी सेलो सेक्शन तैयार नहीं था जिसकी वजह से बॉयलर पर लोड बढ़ा. आपको बता दें कि सेलो सेक्शन बॉय़लर पर लोड को कम करता है. वहीं हादसे मे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया है. कल रायबरेली NTPC के यूनिट नंबर 6 के बॉयलर में धमाका हुआ था. धमाके के बाद गैस और स्टीम बाहर आने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए. जिस यूनिट में बॉयलर फटा वो NTPC की नई यूनिट है. हादसे में करीब 100 लोग झुलसे हैं.


User: Inkhabar

Views: 7

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 06:46

Your Page Title