'महंगी गैस, महंगा राशन बंद करो खोखला भाषण दाम बांधो, काम दो वर्ना खाली करो सिंहासन' : राहुल गांधी

'महंगी गैस, महंगा राशन बंद करो खोखला भाषण दाम बांधो, काम दो वर्ना खाली करो सिंहासन' : राहुल गांधी

गुजरात और हिमाचल के चुनावी मौसम में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर ट्वीटर पर लिखा कि 'महंगी गैस, महंगा राशन बंद करो खोखला भाषण दाम बांधो, काम दो वर्ना खाली करो सिंहासन.' राहुल गांधी ने एक वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए लिखा कि गैस, राशन सब महंगा हो गया है और अब खोखले भाषण देना बंद करना चाहिए.


User: Inkhabar

Views: 5

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:19

Your Page Title