सुबह-सुबह एक्सप्रेसवे पर कोहरे ने कैसे मचाया कोहराम? इस रिपोर्ट में देखिए

सुबह-सुबह एक्सप्रेसवे पर कोहरे ने कैसे मचाया कोहराम? इस रिपोर्ट में देखिए

ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है । साथ ही दस्तक दे दी है कोहरे ने भी । कोहरा तो कोहरा । आलम ये है कि आसमान में प्रदूषण वाले धुएं का गुबार पसरा है । जिसका अंजाम हादसों के तौर पर सामने आ रहा है । यमुना एक्सप्रेसवे पर आज धुंध के चलते ऐसा हादसा हुआ । जिसकी तस्वीरें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे । हादसे की ये तस्वीरें कई सबक भी देती हैं । सुबह-सुबह एक्सप्रेसवे पर कोहरे ने कैसे मचाया कोहराम ? इस रिपोर्ट में देखिए । धुंध के चलते पहले एक बस मामूली हादसे का शिकार हुई । फिर बस से उतरकर कुछ छात्र दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे । तभी काल बनकर आए एक डंपर ने छात्रों को कुचल डाला । इस हादसे में कई छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । तो कई छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए ।br br br For More Information visit us: Connect with us on Social platform at Connect with us on Social platform atbr Subscribe to our YouTube channel:


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 10:28

Your Page Title