गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: गांधीनगर पहुंचे राहुल गांधी, बोले- देश को एक टैक्स चाहिए, अलग-अलग नहीं

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: गांधीनगर पहुंचे राहुल गांधी, बोले- देश को एक टैक्स चाहिए, अलग-अलग नहीं

गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के अपने चौथे चरण में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गांधीनगर पहुंच गए है. राहुल ने गांधीनगर में पार्टी का प्रचार शुरू करने से पहले अक्षरधाम मंदिर में माथा टेका. राहुल गांधी ने अपने दौरे की शुरुआत मंदिर जाकर की. सबसे पहले वो गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर गए. यहां उन्होंने पहले तिलक लगाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. मंदिर से बाहर निकल पत्रकारों से बात करते हुए, राहुल ने कहा, 'अच्‍छी बात है कि कांग्रेस पार्टी और हिंदुस्‍तान की जनता ने बीजेपी पर दबाव डाला और 28 फीसद जीएसटी से उन्‍होंने काफी चीजों को 18 फीसद में डाल दिया है. लेकिन इसके बावजूद अभी हम खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि एक देश में अलग-अलग टैक्स नहीं होने चाहिए.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:04

Your Page Title