इंडिया न्यूज़ पर देखिए पाताल लोक में बहने वाले अमृत का झरना

इंडिया न्यूज़ पर देखिए पाताल लोक में बहने वाले अमृत का झरना

अमृत क्या है, अमृत कैसा दिखता है, अमृत के बारे में आपने सिर्फ किस्से, कहानियों और पुराणों में ही सुना होगा, लेकिन आज खुलेगा पाताल का द्वार और निकलेगी अमृत की धार. आज हम आपको पाताल में बहने वाले अमृत के उस झरने तक ले कर जाएंगे. जिसे देखकर यकीनन आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. आज हम आपको जमीन के 80 फीट नीचे बनी रहस्यमयी सुरंगों के उस अदभुत संसार में ले कर चलेंगे जहां पहुंचना आसान नहीं है. पाताल के गर्त में छिपे उस अदभुत झरने के रहस्य को उजागर करने के लिए इंडिया न्यूज की टीम जब जमीन के 80 फीट नीचे पहुंची तो हमारे भी होश उड़ गए.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 17:06

Your Page Title