भारतीय सेना ने कश्मीर में शुरू किया आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन 'ऑल आउट'

भारतीय सेना ने कश्मीर में शुरू किया आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन 'ऑल आउट'

आतंक के जहर ने कश्मीर की फिजाओं मे जहर घोल दिया है, आतंक ने घाटी का चैन और सुकून छीन लिया है, सालों से बदस्तूर जारी था ये सिलसिला...लेकिन अब आतंक की कमर टुट रही है....वो इसलिए क्योंकि भारतीय सेना ने घाटी से आतंक के सफाए की सौगंध खा ली है....दहशत फैलाने वाले दहशतगर्दों को सेना अब चुन चुन कर मौत के घाट उतार रही है क्योंकि घाटी में शुरू हो गया है ऑपरेशन ऑल आउट...घाटी में आतंकी संगठनों के कई कमांडरों को ढेर कर चुकी है सेना और अब पांच आतंकी सेना के निशाने पर हैं....उनके खात्मे के साथ ही घाटी में फैले आतंक की रीढ की हड्डी चरमरा जाएगी.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 15:41

Your Page Title