इलाहाबाद में तमंचे पे डिस्को, कार की बोनट पर चढ़कर लहराई रिवाल्वर

इलाहाबाद में तमंचे पे डिस्को, कार की बोनट पर चढ़कर लहराई रिवाल्वर

इलाहाबाद में एक रिवाल्वर राजा के स्टंट का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं, पीली शर्ट और फुलपैंट पहना ये शख्स कार की बोनट पर चढ़ा है और रिवाल्वर लहराते हुए स्टंट कर रहा है. कभी वो कार की बोनट खड़े हो जाता तो कभी लेट जाता. हाथ में पिस्टल लहराता हुआ रिहायशी इलाके की गलियों से गुजरा. इस सिरफिरे शख्स की करतूत से वहां दहशत मच गई. हालांकि कोई भी इस शख्स को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. वीडियो में आप देख सकते हैं इसका दोस्त कार चला रहा है जबकि ये कार की बोनट पर स्टंट कर रहा है. वहीं मोटरसाइकिल पर मौजूद उसके दो दोस्त मोबाइल से इसका वीडियो बना रहे हैं. हैरानी की बात ये कि जिस कार की बोनट पर चढ़कर ये स्टंट कर रहा है उस गाड़ी का नंबर प्लेट भी नहीं है. स्टंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मामला पुलिस तक पहुंचा गया. पुलिस स्टंट करने वाले शख्स और उसके दोस्तों को तलाश रही है.


User: Inkhabar

Views: 8

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 03:57