फिल्म बाहुबली में दिखाए गए एक स्टंट को कॉपी करना एक युवक को पड़ा महंगा

फिल्म बाहुबली में दिखाए गए एक स्टंट को कॉपी करना एक युवक को पड़ा महंगा

फिल्म बाहुबली में दिखाए गए एक स्टंट को कॉपी करना एक युवक को महंगा पड़ गया. ऐसा ही कारनामा करते हुए एक आदमी ने एक हाथी को कुछ खिलाया और उसके माथे पर चूमा. लेकिन शायद हरकत हाथी को पसंद नहीं आई. हाथी ने पलटकर अपने सिर से इतनी तेज टक्कर उस शख्स को मारी के सामने कई फुट दूर जाकर गिरा. आपको बता दें कि फिल्म में हीरो प्रभास के हाथी के साथ कई सीन थे हालांकि फिल्म में दिखाया गया हाथी असली नहीं था बल्कि स्पेशल इफेक्ट का कमाल था. फिल्म में प्राभस हाथी के सिर पर चढ़ते हैं और बाद में उसके सूंड को चूमते हैं.


User: Inkhabar

Views: 8

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:01