किस्सा कुर्सी का: गुजरात चुनाव में आणंद की जनता के मुद्दे और उनके सवाल? Kissa Kursi Kaa

किस्सा कुर्सी का: गुजरात चुनाव में आणंद की जनता के मुद्दे और उनके सवाल? Kissa Kursi Kaa

इंडिया न्यूज़ पर गुजरात चुनावों के सबसे बड़े शो किस्सा कुर्सी में आज - गुजरात में जैसे जैसे वोटिंग की तारीख करीब आ रही है सियासी लड़ाई उतनी ही दिलचस्प होती जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ओर से ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही हैं. लेकिन इस बार गुजरात का ताज किसके सिर सजेगा. ये सिर्फ जनता जानती है. क्योंकि सत्ता की चाभी उसी के हाथ में हैं आज हम आपको गुजरात के आणंद जिले लेकर चलते हैं. जो देश में मिल्क कैपिटल के नाम से प्रसिद्ध है. आणंद की जनता किन मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट करेगी. क्या कांग्रेस के गढ़ रहे इस पूरे इलाके में बीजेपी पहले के प्रदर्शन को सुधार पाएगी. इस सियासी रुख को वोट यात्रा के जरिये भांपने की कोशिश की इंडिया न्यूज के एसोसिएट एडिटर यतेन्द्र शर्मा ने.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 06:50

Your Page Title