Saudi Arab - देश में योग पर 'धार्मिक' बहस सऊदी अरब में योग को मान्यता: Tonight with Deepak Chaurasia

Saudi Arab - देश में योग पर 'धार्मिक' बहस सऊदी अरब में योग को मान्यता: Tonight with Deepak Chaurasia

हमारे देश में भले ही कट्टरपंथी योग को धर्म से जोड़ कर देखते हैं लेकिन एक बड़े इस्लामिक देश ने उन्हें आईना दिखाने का काम किया है। सऊदी अरब ने योग को खेल के तौर पर मान्यता दे दी है। सऊदी अरब के व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय ने योग को खेल गतिविधियों के रूप में मान्यता दी है। अब सऊदी अरब में अगर कोई योग सिखाना चाहे या इसे बढ़ावा देना चाहे, तो लाइसेंस लेकर अपना काम शुरू कर सकता है। आपको बता दें कि सऊदी अरब की पहचान आम तौर पर एक कट्टर मुस्लिम देश की रही है। ऐसे में सऊदी सरकार का अपने देश में योग को मान्यता देना भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है.


User: Inkhabar

Views: 8

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:42

Your Page Title