Delhi Air Pollution: प्रदूषण से 'पागल' हो जाने वाला खुलासा — Prashnakal

Delhi Air Pollution: प्रदूषण से 'पागल' हो जाने वाला खुलासा — Prashnakal

Delhi Air Pollution: हिन्दुस्तान के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS दिल्ली के डॉक्टरों ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है । देखिए ये हैं डॉ रणदीप गुलेरिया जो एम्स दिल्ली के डायरेक्टर हैं । ये डॉ पूर्वा माथुर,जो एम्स में प्रोफेसर हैं । और ये डॉ राकेश लोढ़ा ये भी प्रोफेसर हैं ।br br डॉक्टरों की ये टीम पिछले कुछ सालों से एक बड़ी रिसर्च में जुटी थी । और अब वो जिस निष्कर्ष पर पहुंची है वो हमारी-आपकी जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है और ख़तरनाक भी है । दिल्ली में लगातार प्रदूषण की वजह से एंटीबायोटिक दवाएं धीरे-धीरे बेअसर होने लगी हैं ।br br लेरिया जो कह रहे हैं उसे और साधारण तरीके से ऐसे समझिए । अगर दिल्ली में प्रदूषण का हाल आने वाले सालों में इसी तरह रहा तो एक स्वस्थ इंसान को होने वाली खांसी-सर्दी पूरी तरह ठीक होने में महीनों लग जाएंगे । जो अभी 4-5 दिन में ठीक हो जाता है । अगर आपको वायरल फीवर हुआ तो आप महीनों बिस्तर पर पड़े रहेंगे.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 17:01

Your Page Title