अंतरराष्ट्रीय रेटिंग्स एजेंसी मूडीज ने 13 साल बाद बढ़ाई भारत की बॉन्ड रेटिंग, GST-नोटबंदी की सराहना

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग्स एजेंसी मूडीज ने 13 साल बाद बढ़ाई भारत की बॉन्ड रेटिंग, GST-नोटबंदी की सराहना

मोदी सरकार के लिए पिछले काफी समय से लगातार अच्छी खबरें सामने आ रही हैं, अंतरराष्ट्रीय रेटिंग्स एजेंसी मूडीज ने 13 साल बाद भारत की रेंटिग सुधार दी है. शुक्रवार 16 नवंबर 2017 को मूडीज ने सॉवरन क्रेडिट रेटिंग्स में सुधार करते हुए भारत को Baa3 ग्रुप से एक पायदान उठाकर Baa2 में लाया गया है. इस रैंकिंग में सुधार के पीछे का कारण भारत द्वारा किए जा रहे आर्थिक और सांस्थानिक सुधारों के कारण बढ़ाई है. इसी के साथ नोटबंदी और जीएसटी की भी तारीफ की गई है.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 03:33

Your Page Title