J&K: सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा में मार गिराए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी

J&K: सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा में मार गिराए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये के लिए अभियान छेड़ने वाले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा जिले के मगम इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है. बता दें कि इससे पहले 18 नवंबर को सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में मुठभेड़ में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी के भतीजे समेत लश्कर-ए-तैयबा के छह पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था. वहीं इस एनकाउंटर में वायुसेना का एक गरुड़ कमांडो शहीद हो गया था.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 02:04

Your Page Title