डेंगू के नाकाम इलाज का बिल 16 लाख; प्राइवेट अस्पतालों की अंधेरगर्दी का इलाज कौन करेगा?

डेंगू के नाकाम इलाज का बिल 16 लाख; प्राइवेट अस्पतालों की अंधेरगर्दी का इलाज कौन करेगा?

मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है। किसी इंसान के कंधे पर जब औलाद की लाश का बोझ आता है, तो शरीर, दिल-दिमाग ही नहीं, बल्कि आत्मा तक टूट जाती है। राजधानी दिल्ली के द्वारका में रहने वाले एक परिवार पर मासूम बेटी की मौत के साथ-साथ अस्पताल का भारी भरकम बिल भी कहर बनकर टूटा। डेंगू ने मासूम बेटी को छीना और अस्पताल ने नाकाम इलाज के बिल के नाम पर 16 लाख रुपये वसूले। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तक इस खबर पर हिल गए। अब जांच के आदेश तो दे दिए गए हैं, लेकिन सवाल ये है कि प्राइवेट अस्पतालों की अंधेरगर्दी का इलाज कौन करेगा? आज इसी सवाल पर होगी महाबहस.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 39:09

Your Page Title