आतंकी मोहम्मद आमिर ने बताए कई राज, अक्सा कैंप में हुई थी ट्रेनिंग

आतंकी मोहम्मद आमिर ने बताए कई राज, अक्सा कैंप में हुई थी ट्रेनिंग

आज आपको सलाखें शो में पाकिस्तान से आए एक और कसाब के बारे में बताएंगे. ये एक आतंकी है और पाकिस्तान से भारत में तबाही फैलाने की मंशा लेकर आया था, लेकिन कसाब की तरह ये भी पकड़ा गया. अब आप इसे कैमरे पर अपना हर गुनाह कबूल करते हुए सुनेंगे. अब आप जानिए कि हाफिज सईद के चेले यानी लश्कर के आतंकी कैसे भोले भाले नौजवानों को धीरे धीरे आतंके के जाल में फांसते हैं. एक बार जो लश्कर के चंगुल में फंस गया. उसका बाहर निकलना नामुमकिन होता है. दोबारा आमिर को ट्रेनिंग के लिए तैयार किया गया और उसे दौरा ए आम की ट्रेनिंग देकर हथियार चलाने सिखाये गए.अब आपको ये पाकिस्तान का कसाब अपने मुंह से खुद बताएगा कि कैसे पाकिस्तानी खुफिया एजेसीं आईएसआई की सरपरस्ती में खुले आम टेरर कैंप चल रहे हैं. कैसे आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है और कैसे आतंकियों का ब्रेन वॉश किया जाता है.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:29

Your Page Title