कलयुगी मां की करतूत, अपनी ही बच्ची का गला घोटा

कलयुगी मां की करतूत, अपनी ही बच्ची का गला घोटा

एक बच्ची पर मां की बर्बरता का वीडियो सामने आया है । जल्लाद मां...बच्ची को बुरी तरह पीट रही है । दनादन थप्पड़ बरसा रही है । इस जालिम मां का दिल नहीं भरा, तो उसने बोरी में बंद कर बच्ची को पीटा । बच्ची की चीख...उसकी छटपटाहट...यकीन मानिए, आपको हिलाकर रख देगी । कैसे बच्ची पर जुल्म किया गया, रिपोर्ट दिखाते हैं । चंडीगढ़ की महिला की हैवानियत आपने देख ली । लेकिन दिल्ली के पास की रहने वाली एक मां तो इससे भी आगे निकली । उसने अपनी सगी बच्ची को गला दबाकर मार डाला । उसकी हत्या कर दी । और ऐसी जगह छिपाया कि किसी को खबर ना लगे । रिपोर्ट देखिए ।इन दोनों रिपोर्ट्स को देखने से एक बात साफ हो गई कि इस अत्याचार की जिम्मेदार बीमार मानसिकता वाली मां हैं । घर के दूसरे सदस्यों ने वीडियो के जरिए इसे पुलिस तक पहुंचाया । और एक साल पहले भी दिल्ली से इसी तरह की तस्वीर सामने आई थी । जब एक मां ने अपने बच्चे पर जुल्म की इंतेहां कर दी.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 14:17

Your Page Title