गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: अय्यर की बात करने वाले PM मोदी भ्रष्टाचार को भूल गए- राहुल गांधी

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: अय्यर की बात करने वाले PM मोदी भ्रष्टाचार को भूल गए- राहुल गांधी

गुजरात चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग जारी है. शनिवार को राहुल गुजरात के पाटन में दूसरे चरण के चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे. चुनावी रैली में राहुल ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री तो मणिशंकर अय्यर के बयान पर खूब बात करते हैं लेकिन वह गुजरात में करप्शन को भूल गए. पीएम अब रोजगार की बात नहीं करते हैं. कुछ करीबी कारोबारियों को गुजरात के किसानों की बेशकीमती जमीन बेहद सस्ती दर पर दे दी गई.' राहुल ने आगे कहा, 'नोटबंदी के दौरान पीएम मोदी ने पूरे देश को लाइन में लगा दिया. नोटबंदी से सबसे अधिक काले धन वालों को फायदा हुआ. क्या कोई सूट-बूट वाला पैसों के लिए लाइन में खड़ा दिखा? नोटबंदी से बात नहीं बनी तो गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) लागू कर दिया. गब्बर सिंह टैक्स में पांच तरह के टैक्स हैं. पीएम मोदी को बताना चाहिए कि वह चौकीदार हैं या भागीदार.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:43

Your Page Title