पहले फेज की वोटिंग, दूसरे फेज में बड़ा मुद्दा क्यों?: Kissa Kursi Kaa

पहले फेज की वोटिंग, दूसरे फेज में बड़ा मुद्दा क्यों?: Kissa Kursi Kaa

गुजरात का चुनाव इस बार जैसा हो रहा है. इसके पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। एक-एक वोट, एक-एक सीट के लिए मारा-मारी मची है। ऐसे में चुनाव के रंग भी अलग-अलग हैं। इसमें डुप्लीकेट्स की भी चांदी है। इंडिया न्यूज़ संवाददाता संजय शर्मा को ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान दूसरे मोदी और दूसरे गांधी भी मिले। आपने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी के रंग तो देख लिए। लेकिन अब मोदी के गांव में चलिए। ये वडनगर है। प्रधानमंत्री मोदी का गांव। जहां मोदी ने अपना बचपन गुजारा। और ये रही वो फेमस चाय की दुकान जहां कभी मोदी चाय बेचा करते थे। इसी दुकान पर मोदी ने सियासत का ककहरा सीखा। वडनगर स्टेशन पर मौजूद इसी दुकान पर पहुंचे इंडिया न्यूज संवाददाता शिवपूजन.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 16:01

Your Page Title