इंडिया न्यूज CNX Exit Poll: एग्जिट पोल नतीजों में यंग वोटरों ने Congress को दिए BJP से ज्यादा वोट

इंडिया न्यूज CNX Exit Poll: एग्जिट पोल नतीजों में यंग वोटरों ने Congress को दिए BJP से ज्यादा वोट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजे तो 18 दिसंबर को मतगणना के बाद आएंगे लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. India News CNX Exit Poll एग्जिट पोल के नतीजों में अमित शाह की अगुवाई वाली बीजेपी को हिमाचल प्रदेश में 42-50 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को इस चुनाव में 18-24 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया न्यूज CNX एग्जिट पोल के हिसाब से भारतीय जनता पार्टी चुनावों में साफ बहुमत के साथ हिमाचल में सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 68 सीटों पर वोटिंग हुई थी. 2012 में 36 सीटें लाकर कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाई थी जबकि बीजेपी 26 सीटों के साथ विपक्ष में बैठी थी और अन्य ने 6 सीटें जीत ली थीं.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 05:11

Your Page Title