खट्टर सरकार का 'फाइव स्टार' चिंतन ! 3 दिन तक हिमाचल की वादियों में हरियाणा सरकार

खट्टर सरकार का 'फाइव स्टार' चिंतन ! 3 दिन तक हिमाचल की वादियों में हरियाणा सरकार

विपक्ष के ऐतराज और आलोचना से बेपरवाह हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की तरफ से हिमाचल प्रदेश के एक शानदार होटल में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है । br br सीएम मनोहर लाल समेत सरकार के तमाम मंत्री और आला अधिकारी चंडीगढ़ से बस पर सवार होकर शिमला रोड पर स्थित परवाणु के टिंबर होटल पहुंचे । यहां बस से उतरकर सीएम, मंत्री और तमाम अफसर रोप-वे पर के जरिए होटल तक पहुंचे । br br br इस चिंतन शिविर में सीएम खट्टर समेत 14 मंत्री और 61 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं । इनमें आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसर शामिल हैं । इसके अलावा कुछ दूसरे मेहमानों को भी चिंतिन शिविर में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है । हिमाचल के होटल में चिंतन शिविर के आयोजन पर विपक्ष का हमलावर रुख है । बताया जा रहा है कि जिस होटल में हरियाणा सरकार के मंत्री और अफसर ठहरे हैं । उसके एक कमरे का किराया करीब 25 हजार रुपए है । चिंतन शिविर में गजल गायकी के साथ-साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है । हरियाणा सरकार का ये चिंतन शिविर 15 से 17 दिसंबर तक चलेगा । br br For More Information visit us: Connect with us on Social platform at Connect with us on Social platform atbr Subscribe to our YouTube channel:


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 02:25

Your Page Title