उद्घाटन से पहले ही दिल्ली मेट्रो के 'मेजेंटा लाइन' पर हादसा, दीवार तोड़कर बाहर निकली मेट्रो

उद्घाटन से पहले ही दिल्ली मेट्रो के 'मेजेंटा लाइन' पर हादसा, दीवार तोड़कर बाहर निकली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो के मेजेंटा लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन के दौरान कालिंदी कुंज डिपो के पास मेट्रो ट्रेन दीवार तोड़कर बाहर निकल गई. गनीमत ये रही कि ये हादसा ट्रायल रन के दौरान हुआ क्योंकि कुछ ही दिनों में ये लाइन जनता के लिए खुलने वाली है. अगर ये हादसा मेंजेटा लाइन शुरु होने के बाद होता तो निश्चित ही ये एक बड़ा हादसे में तब्दील हो सकता था. नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन को दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके तक जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन के पहले हिस्से का उद्घाटन पीएम मोदी 25 दिसंबर को करने वाले हैं. गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन इस लाइन पर अत्याधुनिक ड्राइवर रहित ट्रेनों का इस्तेमाल करने वाला है. ये मेट्रो अपनी तरह का पहला सिगनलिंग सिस्टम का प्रयोग करती हैं, जिसे कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कन्ट्रोल यानी CBTC कहा जाता है. हालांकि दिल्ली मेट्रो ने अपने बयान में कहा था कि शुरुआती दो तीन सालों तक इन ट्रेनों में ड्राइवर मौजूद होंगे. 12.64 किलोमीटर लंबे मेजेंटा लाइन पर कुल 9 स्टेशन होंगे जिनमें बोटैनिकल गार्डन के अलावा ओखला बर्ड सेंचुरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार शाहीन बाग, ओखला विहार, जामिया मीलिया इस्लामिया, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी और कालका मंदिर होंगे.


User: Inkhabar

Views: 3

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 10:13

Your Page Title