RSS चीफ मोहन भागवत का बयान- भारत में रहने वाले सारे मुसलमान भी हिंदू हैं : MahaBahas

RSS चीफ मोहन भागवत का बयान- भारत में रहने वाले सारे मुसलमान भी हिंदू हैं : MahaBahas

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा में एक बार फिर कहा कि भारत में रहने वाले सभी हिंदू हैं. इस दौरान भागवत ने भारत में रहने वाले सभी मुसलमानों को भी हिंदू बताया. भागवत ने आगे कहा कि भारत हिंदुओं की भूमि है और यहां सभी प्रताड़ित हिंदुओं को शरण मिली. सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे से हिंदू समाज कमजोर हुआ. बैठक को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने हिंदुत्व को भारत की पहचान बताया. 18 दिसंबर, 2017 के दिन जिस वक्त पूरा देश गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजों की तरफ टकटकी लगाए बैठा था, उसी दौरान पूर्वोत्तर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में संघ प्रमुख मोहन भागवत हिंदुत्व की अलख जगा रहे थे. संघ के संगठन की समीक्षा के लिए मोहन भागवत 15 दिनों के पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं. मोहन भागवत ने इस दौरान हिंदुत्व और हिंदूवाद का फर्क भी समझाया. उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले लोगों की भाषा और पूजा पद्धति कैसी भी हो लेकिन धर्मनिरपेक्ष भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं. हिंदुत्व का मतलब सभी समुदायों को संगठित करना है.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 31:20