Exclusive: खुद को कृष्ण बताकर यौन शोषण करने वाले बाबा के आश्रम पर छापा, 41 लड़कियों को छुड़ाया

Exclusive: खुद को कृष्ण बताकर यौन शोषण करने वाले बाबा के आश्रम पर छापा, 41 लड़कियों को छुड़ाया

दिल्ली के अय्याश बाबा वीरेन्द्र देव के आश्रम पर फिर पुलिस ने छापा मारा और 14 ताले तोड़कर 41 लड़कियों को छुड़ाया. रोहिणी के इस आश्रम में अभी भी करीब 150 महिलाएं मौजूद हैं. महिला डॉक्टरों की टीम इन सभी का मेडिकल टेस्ट करेगी. बाबा वीरेंद्र के खिलाफ अर्जी लगाने वाली पीड़ित का आरोप है कि वो ड्रग्स लेकर रोज 10 लड़कियों से रेप करता था. आश्रम की जांच करने पहुंची महिला आयोग टीम को कुछ वीडियो मिले. जिससे बाबा की काली करतूतों का खुलासा हुआ. DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि महिलाओं को पानी में नशे की दवा दी जाती थी और फिर उनसे रेप होता था. बाबा विरेन्द्र पर रेप सहित कई धाराओं में 11 मामले दर्ज किए गए हैं.


User: Inkhabar

Views: 3

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 02:07

Your Page Title