अय्याश बाबा वीरेंद्र देव की हैवानियत की कहानी, पीड़िता की जुबानी: MahaBahas

अय्याश बाबा वीरेंद्र देव की हैवानियत की कहानी, पीड़िता की जुबानी: MahaBahas

दिल्ली के विजय विहार इलाके में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय नाम का एक आश्रम कई साल से चल रहा था । ये आश्रम बाबा वीरेंद्र देव का है, जो खुद को भगवान कृष्ण बताता था । आश्रम में आने-जाने के लिए बड़े सख्त नियम थे और सिक्योरिटी भी जबर्दस्त थी, इसलिए किसी को पता नहीं था कि इस आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में पढ़ाया क्या जाता है.br br बाबा वीरेंद्र देव और उसके कथित आश्रम का भांडा पिछले महीने फूटा । राजस्थान की एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को शिकायत दी कि वीरेंद्र देव ने आश्रम में उसके साथ रेप किया है । पीड़िता का आरोप था कि वीरेंद्र देव आश्रम में लड़कियों का यौन शोषण करता है.br br वीरेंद्र देव के खिलाफ पुलिस ने कुछ नहीं किया, तो पीड़िता के घरवालों ने दिल्ली में एक एनजीओ से मदद मांगी । एनजीओ ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, तो हाईकोर्ट ने आरोपों को गंभीर मानते हुए जांच का आदेश दिया । दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर 21 दिसंबर को पुलिस ने वीरेंद्र देव के आश्रम पर छापा मारा, तो वहां 41 लड़कियां बंधक मिलीं । वीरेंद्र देव के आश्रम में अश्लील वीडियो से लेकर कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए.br br हाईकोर्ट ने आज इस मामले में सुनवाई करते हुए इस बात पर हैरानी जताई कि अध्यात्म के नाम पर नाबालिग लड़कियों को पिंजरे में कैद करके कैसे रखा जा सकता है ? हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम से कराने का आदेश दिया है ।br br बाबा वीरेंद्र देव पर लगे आरोप बेहद गंभीर है..


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 20:33

Your Page Title