मुंबई कमला कंपाउंड अग्निकांड, बार में चल रही थी बर्थडे पार्टी, 15 मेहमानों की मौत

मुंबई कमला कंपाउंड अग्निकांड, बार में चल रही थी बर्थडे पार्टी, 15 मेहमानों की मौत

मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में मौजूद लंडन टैक्सी बार में आग लग गई. लंडन टैक्सी बार के टॉप फ्लोर पर भीषण आग लग जाने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए हैं. लंडन टैक्सी बार में गुरुवार देर रात भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. खबर के अनुसार इस भीषण आग में लंडन टैक्सी का टेरेस बार पूरी तरह खाक हो गया है. लंडन टैक्सी बार में लगी भीषण आग में मरने वालें में ग्राहक भी शामिल हैं. काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इस मामले में रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल तक की जांच के मुताबिक हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ है.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 14:54

Your Page Title