मुंबई के एक पब में मौत का 'अग्नि-तांडव', संभले नहीं तो कई शहरों में मचेगा हाहाकार: Tonight @ 9

मुंबई के एक पब में मौत का 'अग्नि-तांडव', संभले नहीं तो कई शहरों में मचेगा हाहाकार: Tonight @ 9

मुंबई के एक पब में लगी भीषण आग में 15 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब देश भर में नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही हैं। मुंबई के MOJO'S पब में जब हादसा हुआ तब 28 साल की खुशबू अपने जन्मदिन की पार्टी कर रही थी। अफसोस कि इस हादस में उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई। उसके साथ-साथ 14 और लोग इस भीषण हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार हरकत में आई है। लेकिन बड़ा सवाल ये कि ये हादसा हुआ ही क्यों ? इससे भी बड़ा सवाल ये है कि जब पूरा देश नए साल के जश्न की तैयारी कर रहा है तब तमाम बड़े शहरों के पब और रेस्टोरेंट में सुरक्षा के इंतज़ाम कैसे हैं ? हम तमाम बड़े शहरों के पब और रेस्टोरेंट का रिएलिटी चेक भी करेंगे.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 32:40