मुंबई अग्निकांड के बाद इंडिया न्यूज़ के द्वारा देश के चार बड़े शहरों के रेस्टोरेंट का रिएलिटी चेक

मुंबई अग्निकांड के बाद इंडिया न्यूज़ के द्वारा देश के चार बड़े शहरों के रेस्टोरेंट का रिएलिटी चेक

मुंबई अग्निकांड में 14 लोगों की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है. वन Above रेस्टोरेंट में हो रही बर्थडे पार्टी के दौरान शैम्पेन की बोतल खोली गई थी. बताया जा रहा है कि शैम्पेन खोलने के दौरान कैंडल जलाया गया. शैम्पेन के छींटे जलते कैंडल के संपर्क में आए जिससे वन Above रेस्टोरेंट में बांस और प्लास्टिक से बने शेड में आग लग गई. मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड अग्निकांड में 14 लोगों को जान गंवानी पड़ी. शुरुआती जांच से साफ हो गया है कि रेस्टोरेंट में आग बुझाने का कोई इंतजाम नहीं था, नए साल के मौके पर हर शहर में जश्न की तैयारी है लिहाजा इंडिया न्यूज़ ने देश के चार बड़े शहरों में रेस्टोरेंट का रिएलिटी चेक किया.


User: Inkhabar

Views: 5

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 10:36