LoC पर इंडिया न्यूज़, भारतीय जवानों के साथ नए साल का जश्न

LoC पर इंडिया न्यूज़, भारतीय जवानों के साथ नए साल का जश्न

पूरा हिन्दुस्तान नये साल की जश्न में डूबा है. मौका नया साल का है जश्न होना चाहिए. लेकिन क्या आपने सोचा है कि वो जवान जो सरहद पर हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाए दुश्मन से लोहा लेते हैं वो नये साल का जश्न कैसे मनाते हैं. उनके लिए नये साल के क्या मायने हैं. इन सवालों को ध्यान में रखते हुए इंडिया न्यूज़ ने नया साल देश की सरहद पर हिन्दुस्तान के फौलादी जवानों के बीच मनाने का फैसला लिया. आज इंडिया न्यूज़ आपको उस जगह लेकर चलेगा जहां से बीते 25 दिसंबर को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरहद में दाखिल होकर उसे उसी की मिट्टी में रोंदा. आज इंडिया न्यूज आपको दिखायेगा कि कैसे LOC पर हमारे वतन के रखवाले नये साल का जश्न मनाते हैं. तो इस बेहद खास पेशकश को गर्व के साथ देखिए.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 19:51

Your Page Title