चारा घोटाला: लालू यादव समेत 16 दोषियों के खिलाफ सजा का ऐलान

चारा घोटाला: लालू यादव समेत 16 दोषियों के खिलाफ सजा का ऐलान

बिहार का बहुचर्चित चारा घोटाला के एक मामले में दोषी करार दिए गए राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के अलावा 15 अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत आज सजा का ऐलान करेगी. ऐसे में सबकी निगाहें अब अदालत के फैसले पर टिकी हुई है. क्योंकि आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए काफी अहम माना जा रहा है. बुधवार को सभी दोषी सुबह 10.30 बजे अदालत में हाजिर होंगे. इसके बाद सजा पर सुनवाई होगी. बता दें कि इस मामले में रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 23 दिसंबर को आरजेडी प्रमुख लालू यावद समेत 15 लोगों को दोषी करार दिया था. जिसके बाद से लालू यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया था और कोर्ट परिसर से सीधे रांची के बिरसा मुंडा जेल लेकर चली गई. तब से लालू यादव जेल में ही हैं.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 03:01

Your Page Title