यूपी का भगवाकरण जारी, लखनऊ हज हाउस के बाद कैसरबाग थाने पर भी चढ़ा भगवा रंग

यूपी का भगवाकरण जारी, लखनऊ हज हाउस के बाद कैसरबाग थाने पर भी चढ़ा भगवा रंग

यूपी में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद सब कुछ भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है । लखनऊ हज हाउस के बाद अब लखनऊ का कैसरबाग थाना भी भगवा रंग में रंग चुका है ।br br देखिए कैसे लखनऊ का कैसरबाग थाना पूरी तरह भगवा रंग में रग चुका है । थाने में रंगाई-पुताई का जो काम चल रहा है. वो भी भगवा यानि केसरिया रंग का है । इससे पहले पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का ऑफिस भी भगवा रंग में रंगा जा चुका है । इसके अलावा करीब सौ प्राइमरी स्कूलों पर भी भगवा रंग चढ़ चुका है ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हज हाउस समिति की दीवारों की शुक्रवार को भगवा रंग से पुताई करा दी गई.


User: Inkhabar

Views: 8

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:04

Your Page Title