BSF ने जहां पाक रेंजर्स की कब्र खोदी, उस ग्राउंड जीरो पर पहुंचा इंडिया न्यूज़

BSF ने जहां पाक रेंजर्स की कब्र खोदी, उस ग्राउंड जीरो पर पहुंचा इंडिया न्यूज़

साल 2017 में पाकिस्तान ने 882 बार संघर्ष विराम किया। और यही सिलसिला नए साल पर भी जारी रहा. बुधवार को पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बार्डर पर मौजूद सांबा सेक्टर में घुसपैठ के लिए फायंरिग की और इस फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया. पाकिस्तान को लगा कि वो ऐसे ही कायराना हरकत करता रहेगा. लेकिन BSF ने इसका करारा जवाब दिया और दो चौकियों को उड़ा दिया जिसमें पाकिस्तानी सेना के 10 से 12 रेजर्स ढेर हो गए।br आज इंडिया न्यूज आपको सांबा सेक्टर के उसी ग्राउंड जीरो पर लेकर चल रहा है जहां पाकिस्तानी रेंजर्स को BSF के जवानों ने करारा जवाब दिया. आप भी देखिए वहा कितने तनाव के हालात है और किन मुश्किल हालात में BSF के जवान पाकिस्तान की नापाक कोशिसो का मुहतोड़ जवाब दे रहे है.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 13:56