इंडिया न्यूज के हाथ लगा अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना के घुसपैठ का Exclusive का वीडियो

इंडिया न्यूज के हाथ लगा अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना के घुसपैठ का Exclusive का वीडियो

चीन सेना के अरुणाचल घुसने का वीडियो इंडिया न्यूज़ के हाथ लगा है. करीब एक महीना पहले चीनी सेना अरुणाचल में एक किलोमीटर अंदर तक घुसे थे. अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग सेक्टर में चीनी फौज के साथ सड़क निर्माण की टीम एक किलोमीटर तक अंदर घुस आई थी. हालांकि, भारत के विरोध के बाद चीनी कर्मचारी और सैनिक वापस चले गए थे. इंडिया न्यूज़ के पास मौजूद Exclusive वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारत की जमीन पर एक बोल्डर बैरिकेड बनाया गया था. भारतीय जवानों ने जब चीनी जवानों को रोका तो दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था. ये पहली बार नहीं है जब चीनी जवानों ने अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ की कोशिश की है. मैकमोहन रेखा के पास अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में कई बार घुसपैठ का प्रयास होता रहा है. पिछले साल जून में डोकलाम में चीन और भारत के जवान 73 दिनों तक आमने-सामने डटे रहे थे.


User: Inkhabar

Views: 4

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 03:02

Your Page Title